तीन गांजा तस्करों के पास से 4 किलो 375 ग्राम गांजा हुआ बरामद
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज व बबुरी थाना की पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को अलग-अलग स्थानों से लगभग चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा। गांजा तस्कर गांजा की खेप लेकर वाराणसी जाने की फिराक में थे। इसी दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शहाबगंज पुलिस को गुरुवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर बिहार से गांजा की खेप लेकर वाराणसी की तरफ जाने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सवैयां महलवार पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में आटो से एक व्यक्ति वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो पैकेट में रखा 1.275 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामनगर थाना के मछरहट्टा निवासी योगेश कुमार यादव के रूप में हुई। गिरफ्तारी करने वाली शहाबगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज व जंगबहादुर यादव शामिल रहे।उधर बबुरी पुलिस ने भी चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर पांडेयपुर स्थित निजी बैंक शाखा के पास बुधवार की शाम दो गांजा तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 3.100 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर सन्नी जायसवाल व सौरभ जायसवाल वाराणसी जनपद के राजातालाब थाना के रानी बाजार निवासी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल गौरव राय, राहुल खरवार व अंकित सिंह शामिल रहे।