अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। गौर ग्राम सभा (मिर्जामुराद) के लिए अप्रैल माह में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोट पड़ा था 2 मई को मतगणना हुई जिसमे गौर ग्राम प्रधान पद पर विजय गुप्ता ग्राम प्रधान पद पर विजई घोषित हुए थे । मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दूसरे नम्बर पर रहे शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने एसडीएम (राजातालाब) कोर्ट में याचिका दायर कर पुनर्मतगणना की मांग किया था जिसमे एसडीएम कोर्ट द्वारा 4 सितम्बर शनिवार को पुनर्मतगणना की तिथि निर्धारित किया था। एसडीएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ग्राम प्रधान विजय गुप्ता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट दायर कर पुनर्मतगणना पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा एक 1 सितम्बर को याचिका पर सुनवाई करते हुए एक आदेश जारी किया था। तहसील राजातालाब में शनिवार को पुनर्मतगणना की पूरी तैयारी चल रही थी पीएसी के साथ भारी मात्रा मे पुलिस फ़ोर्स भी पहुँच चुकी थी।की दोपहर 2 बजे के बाद एसडीएम राजातालाब ने माननीय उच्चन्यायालय के आदेश का सज्ञान लेते हुए आदेश का अनुपालन करते हुए एक आदेश पारित किया की पुनर्मतगणना की अग्रिम तिथि उच्च न्यायालय में सम्बन्धित रिट याचिका में पारित होने वाले आदेश के क्रम में निर्धारित की जायेगी।पुनर्मतगणना कैंसिल होते ही दोनों पक्ष के लोग लौट चले।