सुजौली बहराइच
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बाजपुर बनक टीके सीताराम पुरवा में अंश स्वयं सहायता समूह के द्वारा बांटा गया पुष्टाहार

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राधिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम समूह सखी कालिंदी पांडे कोटेदार हसमत खान व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुणेंद्र प्रताप सिंह अंकित के द्वारा 121 लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण किया गया इस दौरान गर्भवती व धात्री 26 महिलाएं अति कुपोषित 5 बच्चों 6 माह से 3 साल के 60 बच्चों 3 वर्ष से 6 वर्ष के 30 बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया गया
इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे