दोहरीघाट- मऊ दोहरीघाट थाना अंतर्गत दोहरीघाट से मधुबन राजमार्ग पर रात्रि 1:00 बजे बेलौली से 50 मीटर की दूरी पर पूरब तरफ i20 गाड़ी की पुलिया में लड़कर पानी में गिरने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा 2 लोग सुरक्षित बच गए। थाना दोहरीघाट अंतर्गत बेलौली बाजार से सटे 50 मीटर पूरा राजमार्ग दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर बनी पुलिया में टकराने के कारण यह हादसा हुआ। प्राप्त खबर के अनुसार महेश कुमार पुत्र पतलू निवासी फुलवरिया चौरी-चौरा गोरखपुर से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मधुबन थाने के दुबारी मोड़ पर प्रेम मोदनवाल के घर जा रहे थे। रात्रि 1:00 बजे झपकी आने के कारण कार पुलिया तोड़कर पानी में पलटने से मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई। तथा महेश कुमार व दीपिका दो लोग ज़िंदा बच गए। बाकी पांच मरने वालों में ममता पत्नी महेश कुमार उम्र 35 वर्ष तानी पुत्री महेश कुमार उम्र 13 वर्ष मयंक पुत्र महेश कुमार उम्र 6 वर्ष माही पुत्री दिनेश कुमार उम्र 4 वर्ष वह दिव्यांशु पुत्र दिनेश कुमार उम्र 8 वर्ष की तत्काल मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर 100 नंबर की गाड़ी पहुंचकर व थाने के प्रभारी दरोगा अजीत कुमार दुबे साथ में सिपाही संजीव कुमार, अमरेश व संजीत ने मिलकर पांचो लाशों को निकाला व जेसीबी बुलाकर मौके पर गाड़ी निकलवाकर थाने लाए यहां से पांचो लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जो घटना घटी है 10 वर्ष में लगभग 5 से 6 लोगों की इस जगह पर मृत्यु हुई है यह क्षेत्र दुर्घटना बहुल क्षेत्र हो गया है पुलिया सकरी होने के कारण यहां घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
गढ्ढे में कार पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत,दो घायल
RELATED ARTICLES