घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली अन्तर्गत अमिला बोझी मुख्य मार्ग पर अमिला रविदास मंदिर के पास जर्जर सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान सपा नेताओं ने टूटे सड़क पर बने गड्ढों में हुए जल जमाव में धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस दौरान घोसी विधायक विजय राजभर का काफिला बड़राव ब्लॉक पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में सहभागिता करने जा रहा था। आक्रोशित सपाइयों ने विधायक विजय राजभर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काफिले में आगे चल रहे विधायक की गाड़ी पर धान के पौधों को फेक नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे सपाइयों से ऐसे विरोध प्रदर्शन को लेकर काफी देर तक तीखी नोंक झोंक हुई थी। बिना अनुमति प्रदर्शन व धारा 144 का उलंघन करने व यातायात प्रभावित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। कोतवाली के सब इस्पेक्टर व अमिला चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने तहरीर दी जिसमें बताया कि 29 जुलाई को किसी व्यक्ति द्वारा दोपहर 11 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली की कुछ लोग अमिला बोझी मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर सडक के गड्ढे में धान की रोपाई कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो सपा नेता विनित कुशवाहा पुत्र मनोहर निवासी अमिला, सर्वेश यादव पुत्र लखराज यादव निवासी चकजगरनाथ, सीताराम कुशवाहा अमिला बाजार, अखिलेश यादव मटर का पुरा अमिला, शुभम यादव परानपुर, रामप्यारे यादव पुत्र रामकुंवर के साथ 20 से 25 लोग अज्ञात बीच उस्क पर यातायात को अवरुद्ध कर सडक के गड्ढे में धान की रोपाई कर रहे थे। निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए उनसे प्रदर्शन बंद करने व यातायात को सुचारु रुप से चलने देने का कई बार आग्रह किया गया लेकिन वह नहीं माने। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 6 नामजद सहित कुल डेढ दर्जन सपा नेताओं पर आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
गड्ढे में सड़क के लिए धरना देने वाले सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES