कछवा/मिर्जापुर
कछवा थाना क्षेत्र मे बुधवार के दिन भटौली पुल के पास गंगा नदी में लगभग 5 वर्ष के अज्ञात बालक का शव उतराया हुआ मिला। गंगा नदी मे मंगलवार के दिन भी एक 25 वर्षीय युवती की लाश बजहा गांव के गंगा घाट पर मिली थी।इस तरह मवेशीओ के साथ साथ अब अज्ञात लाशो का मिलना आज जारी रहा। गंगा नदी में किनारे पर एक बालक का शव होने की सूचना पर थाना कछवां पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया तथा अज्ञात शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है । प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब-05 वर्ष तथा शव 4-5 दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा है । मृतक सफेद व काले रंग का चेकदार टी-शर्ट धारण किया हुआ है।
गंगा नदी में दूसरे दिन भी मिला अज्ञात बच्चे का शव
RELATED ARTICLES