लोहता। खेवसीपुर गांव के सामने बन.रहे रिंग रोड से अंडर पास बनाने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर.में ग्रामीणों.ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर रोहनिया विधायक मौके पर पहुंचे अधिकारियों से.वार्ता करके ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्का जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों ने बताया की दो महिने पहले अंडर पास बनाने की मांग को.लेकर चक्का जाम किया गया था। उस समय अधिकारियों ने अंडर पास बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन बना नहीं जब ग्रामीण पुछते तो हिलाहवाली करते और दुसरे स्थान पर बनाने की बात कह रहे थे। जिससे नाराज ग्रामिणों ने मंगलवार को.खेवसीपुर गांव के पास रामेश्वरम कोरौती मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचनापाकर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह और जिलापंचायत सदस्य सुनिल सिंह मौके पर पहुंचे अधिकारियों से वार्ता करके ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जहां ग्रामीणों की मांग है.वही अंडर पास बनेगा तब जाम समाप्त हुआ इस दौरान संतोष पटेल, शिव शंकर पटेल, संजय पटेल, भाईलाल पटेल, कमला पटेल, दुर्गा पटेल सहित काफी लोग रहे।