भांवरकोल। कोरोना के कारण करीब दो वर्षों से बंद प्राइमरी स्कूल खुलते ही सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंचे। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सचेत रहने की नसीहत भी दी। प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें।
यूपी सरकार के निर्देशा अनुपालन करते हुए 1 सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्र में परिषदीय प्राइमरी खुलने पर बच्चों में खुशी का माहौल रहा। पहले दिन क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में विद्यालय खुलने के अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर प्रधानाध्यापक हेमनाथ राय द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभी अध्यापक बच्चों का स्वागत किए खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार जी का संदेश बच्चों को सुनाया गया विद्यालय रोज नियमित आने को कहा गया मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग बच्चों को करने को निर्देश दिया गया विद्यालय में सैनिटाइजर और साबुन रखा गया है जिसका प्रयोग बच्चे कर रहे हैं।खुर्द गांव स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला अंग्रेजी मीडियम स्कूल में बच्चो के विद्यालय मे आने पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्कूल आने वाले बच्चों के हाथों को साफ सफाई के लिये सैनिटाइज की व्यवस्था विद्यालय की ओर से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। परिसर के चारो तरफ बड़े बड़े घासों का ढेर लगा रहा। साफ सफाई की बंदोबस्त नही रहा सभी छात्र व छात्राओं को शिक्षकों द्वारा स्कूली बैग व किताब का वितरण कर पठन पाठन की शुरआत की गई। बता दें कि बुधवार को विद्यालय खुलने के पहले स्कूल की साफ सफाई नही करायी गयी। जिसके कारण परिसर के चारो तरफ घासों का ढेर लगा रहा। इस बावत विद्यालय प़ध्यापक दिनेश ने बताया कि अधिकारियो के निर्देश के अनुसार कोविड महामारी शक्ति के साथ पालन किया गया। बताया जा रहा है कि कुल पंजीकृत बच्चो की संख्या कम रही है। पहले दिन कक्षा 1 से 5 में 20 से 25 की संख्या में छात्र पहुंचे। इस दौरान सभी शिक्षिक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस मौके पर सभी बच्चों को एमडीएम के तहत भोजन कराया गया।