भांवरकोल । खंड बिकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने साप्ताहिक बैठक में अपने अधीनस्थ सचिवों के पेंच कसे। उन्होंने कहा कि शासन के पा़थमिकता वाले कार्यों में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।– बैठक में अब तक शौचालयों, आवासों, एवं काया कल्प संबंधित योजनाओं की कार्यरूप की समीक्षा बिंदुवार करते हुए संबंधित कर्मचारियों को आगाह किया सरकारी योजनाओं को लागू में जो भी हीलाहवाली करेगा उस पर बिभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सार्वजनिक योजनाओं को पुरी पार्दर्शिता से लागू करने और समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुछ सचिवों ने उनकेे अपने क्षेत्रों में योजनाओं के कार्यान्वित करने में आ रही परेशानियों का भी मुद्दा उठाया। जिस पर बीडीओ धर्मेन्द्र मौर्य ने अपने स्तर से हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में सचिव ओमप्रकाश राम, शोभनाथ शुक्ल, प्रमोद यादव, पिंटू सरोज, राजकुमार,महताब अंसारी, ज्ञानेन्द्र यादव, गौतम आदि सचिव मौजूद रहे।
खन्ड विकास अधिकारी ने मातहतों की कसी पेंच
RELATED ARTICLES