दोहरीघाट, मऊ । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कस्बा चौक पर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया।इस दौरान उन्होनें मिशन 2022 में विजय पताका फहराने के लिए जुटने का आवाहन किया।गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का गोरखपुर से आजमगढ़ जाते समय दोहरीघाट चौक पर काफिला आते ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी कर उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है।योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा लगातार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता हासिल करेगी।इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर रतन पाल सिंह,जिलाउपाध्यक्ष सन्तोष राय,बबलु सोनकर,कृष्ण कुमार उर्फ बबलू राय राय,श्रीकांत श्रीवास्तव,विकास वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।