मीरजापुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ का लखनऊ मे मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा एवं जनपद मीरजापुर मे जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियो द्वारा शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप मे आने वाले ऐसे सभी बच्चो जिनके माता/पिता अथवा दोनो की कोविड-19 महामारी के संक्रमण/प्रभाव से मृत्यु हो गयी है ऐसे बच्चो के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु 4000/- रूपये आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिये उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य हैं। इस योजना के पात्र बच्चो एवं उनके अभिभावको को मा0 ऊर्जा राज्यमंत्री मा0 रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रमाण-पत्र देते हुये पात्र सभी बच्चो के प्रगति पथ की कामना किया। मा0 ऊर्जा राज्यमंत्री मा0 रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी मे प्रदेश सरकार उनकी पीड़ा को कम करने के लिये इस योजना के साथ खड़ी है। पहले हम लोग बचपन मे सुना करते थे कि गाॅव मे महामारी आने से सैकड़ो गाॅव पूरा का पूरा साफ हो जाता था परन्तु आज मा0 मुख्यमंत्री जी और प्रशासन सभी के कतव्र्य भावना एवं सहयोग से प्रदेश की जनता सुरक्षित है। सदर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र जी बच्चो को आर्शीवाद देते हुये कहा कि मां विन्ध्यवासिनी इन बच्चो को सुरक्षित और विकसित करें प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी एक पिता की तरह सबकी परवाह करते हुये उनकी मद्द कर रहें है। मझवा विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी मे अनाथ हुये बच्चे एक हृदय विदारक घटना है और ऐसे बच्चो को आगे बढ़ पाना एक चुनौती थी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अपनी लगन और मेहनत से ऐसे सभी बच्चो को आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बन हेतु आर्थिक सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रही है। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने मा0 मंत्री और विधायक का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुये कहा कि ’’उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ हेतु मीरजापुर जनपद मे 22 बच्चो का चयन किया गया है तथा 09 बच्चो का सत्यापन कार्य जारी है। उन्होने ऐसे सभी बच्चो के लिये उनके विकास और सफल जीवन के लिये ईश्वर से कामना करते हुये उन्हें प्रगति पथ के लिये प्रेरित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड महामारी से अनाथ बच्चो के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिये इस योजना को फलीभूत करने के लिये हमारा पूरा विभाग एवं प्रशासन सदैव क्रियाशील है। योजना शुभारम्भ कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र दूबे, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, वन स्टाफ सेंटर केन्द्र प्रबन्धन एवं गणमान्य उपस्थित रहें।
