मनमोहन तिवारी
बहराइच जिले के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम सभा राजा बौंडी के मजरा रतनपुर के सैकड़ों गरीब परिवार जो की पात्रता सूची के आधार पर राशन कार्ड बना हुआ है सुरेश , सद्दाम, जुगनू, फकरुद्दीन आदि का कहना है कि हमारे यहां के कोटेदार जाकिर अली है जो कि दो-तीन महीने से पात्रता सूची का राशन लेने जाने पर अंगूठा लगवा लेते हैं जिसके बाद आजकल करते हुए पूरा माह बिता कर फिर दोबारा से दोनों महीने का राशन देने के बहाने दोबारा फिर अंगूठा लगवा कर लोगों को बेवकूफ बना रहे है पीड़ित ग्रामीण तहसील महसी पहुंच कर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि जून-जुलाई 2 माह का राशन कोटेदार के द्वारा झांसा देकर फिंगर लगवाने के बाद राशन अभी तक नहीं मिला जबकि हर माह राशन मिलने से गरीब परिवारों में जलते हैं चूल्हे ।
गरीबों का पेट काट रहे कोटेदार बीमार होने का बहाना बनाकर लोगों का राशन डकार गए जिससे नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में रतनपुर मजरा ग्राम सभा राजा बौंडी के पीड़ित पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक राशन ना पाने की वजह से काफी आक्रोशित दिखे।