जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
त्रिपुरारी यादव
रोहनिया- राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा पर रविवार को अपना दल एस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहल पर नीट, एमबीबीएस व गरीबों हेतु आरक्षण पारित होने के खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार करते हुए आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाया और वितरण भी किया।
जिसके दौरान अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल ने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा नीट के माध्यम से ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण समाप्त कर दिया गया था लेकिन इस को पुनः लागू कराने के लिए अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करके इस बात को लेकर दबाव बनायी जिसका परिणाम यह निकला कि नीट,एमबीबीएस व गरीबों के लिए आरक्षण पारित हो गया।जिससे ओबीसी व गरीबों में काफी खुशी का लहर छा गया और इसके अलावा सरकार द्वारा अपना दल के संस्थापक रहे डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम से प्रतापगढ़ जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज की जगह डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज कर देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के इस अच्छे पहल की सराहना करते हुए व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अपना दल एस डॉ नरेंद्र पटेल, तेज बहादुर पटेल ,जयप्रकाश पटेल, राकेश पटेल, बीएन शर्मा, डॉ रामवृक्ष चौहान, सुरेश पटेल, राकेश पटेल ,जीत लाल पटेल ,डॉ राजेंद्र पटेल, डॉ प्रदीप कुमार यादव ,डॉ जितेंद्र कुमार मौर्य इत्यादि लोग शामिल रहे।