अवनीश कुमार दूबे/ कछवांरोड
कछवांरोड/- स्थानीय क्षेत्र के ठठरा गांव स्थित कोटेश्वरी देवी मन्दिर के प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में कुल बीस जोड़ी पहलवानो ने भाग्य अजमाकर अपना अपना दांव पेच दिखाया। जिसमे पहली कुश्ती पारस पहलवान जगरपट्टी और नन्हकू पहवान कोरौना के बीच 1 हजार पर हुआ जिसमे नन्हकू पहलवान विजई रहे। वही दूसरी कुश्ती नेहरू पहलवान जगरपट्टी और सुनील पहलवान के बीच 15सौ में हुई जिसमे सुनील विजेता रहे।इस दौरान कई जिले से आये पहवानो ने दंगल में अखाड़े पर अपना अपना भाग्य आजमा कर करतब दिखाया अधिकत्तर कुश्ती बराबरी पर छूटी।अंतिम कुश्ती नेहरू पहलवान जगरपट्टी और दिनेश पहलवान सिगरा वाराणसी के बीच 5हजार की हुई जिसमे नेहरू पहलवान बिजेता रहे। इस दौरान दंगल प्रतियोगिता में ,ग्राम प्रधान ठठरा सुनील कुमार बिन्द पूर्व प्रधान सियाराम केशरी,मनोज चौबे भाजपा नेता रमेश सिंह,ऋषि सिंह,सुशील जायसवाल, नन्दलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।