अहरौरा मिर्जापुर
किसान कल्याण समिति की मासिक पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिंचाई डाक बंगला अतरौली मे संपन्न हुआ बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में किसान कल्याण समिति जरगो कमाड के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने किसानों को बताया कि जरगो जलाशय में इस समय 313-08 फिट जलस्तर है ।
भारी वर्षा के कारण जिन-जिन स्थानों में राजवाहा और माइनर मे टूट फूट हुई है उसको तत्काल ठीक करने का विभाग से अपेक्षा किया गया।
सिंचाई हेतु फिलहाल पानी की आवश्यकता न समझते हुए नहरों को नहीं खोलने का निर्णय हुआ ।
यदि 20 सितंबर की मासिक वैठक से पूर्व नहर खोलने की आवश्यकता होती है तो आवश्यकतानुसार नहर खोलने हेतु समिति अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।
समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह तथा संस्थापक सदस्य बनारसी सिंह के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया।
बैठक का संचालन उपाध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा ने किया ।सहायक अभियंता गोविंद शुक्ला अवर अभियंता त्रिपुरारी श्रीवास्तव अपने अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे । अजीत सिंह प्यारे लाल मौर्या सेवाराम सिंह अखिलेश सिंह जगदीश सिंह शिवशंकर सिंह विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।