अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। क्षेत्र के जनता इंटर कालेज, खोचवां -वाराणसी के छात्र किशन पाण्डेय ने हाई स्कूल की परीक्षा में 529/600 अंक (88.16%) प्राप्त कर कालेज व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। किशन पाण्डेय रूपापुर निवासी सर्वेश पाण्डेय के पुत्र है। किशन मेधावी छात्र है जो कालेज के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते है और पुरस्कार प्राप्त करते है। इसके द्वारा पूर्व कक्षा में बनाया गया जे सी बी डेमो को अगस्तया फाउंडेशन द्वारा सराहा गया हैं।छात्र किशन पांडेय का कहना था की अगर एक्जाम हुआ होता तो में 96% प्रतिशत के ऊपर ही माक्स रहता।