अवनीश कुमार दूबे/- कछवांरोड
कछवांरोड/क्षेत्र के चित्रसेनपुर स्थित सब्जी मण्डी के सामने बुधवार की देर शाम सर्विस रोड पर कार के धक्के से बाईक सवार सत्यदेव उम्र (40)वर्ष व बनारसी राम (58) वर्ष निवासी तुलापुर कछवां मिर्जापुर अपने बाईक से संख्या (up63 AA0531)से चित्रसेनपुर गांव स्थित रिस्तेदार के यहाँ निमन्त्रण से लौट रहे थे की सर्विस रोड पर जा रही एक कार(up65ED7003) ने बाईक में टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार दोनों लोग घायल हो गए सुचना पर पहुँची पुकीस ने दोनों घायलो को ईलाज हेतु कछवांरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस कार समेत चालक को हिरासत में लिया।