बलरामपुर, जनपद के सहदुल्लाह नगर थाना परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर कान्हा की झांकी सजाई गयी, जिसका खूब श्रृंगार भी किया गया, बाल गोपाल के लिए मंडप में तरह तरह के खिलौने, गुब्बारे और भोग सामग्री रखी गई, साथ रंगीन बल्ब की झालरों से मंडप को चकाचौंध कर दिया गया, कान्हा के स्वागत में भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिरस से सराबोर नज़र आया.
इस पूरे आयोजन को थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज और उनकी टीम ने आयोजित किया, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से आये लोग भी शामिल हुए, रात को बारह बजे कान्हा के जन्म के साथ ही पूरा थाना परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा, आखिर में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, थाने में ये आयोजन हर साल होता है लेकिन इस बार का आयोजन बेहद भव्य रहा