कुशीनगर, जनपद के तरयासुजान में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अजय लल्लू को वहां से वापस जाना पड़ा, स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक अजय लल्लू तरया- सिसवा नाहर मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क को और ज्यादा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश कर रहे थे, लोगों के मुताबिक स्थानीय विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जेसीबी मशीन लेकर सड़क की खुदाई करा रहे थे, जिसका स्थानीय दुकानदारों ने जब विरोध किया तो फिर खुदाई बंद करा दी और वहां से चले गये, इस घटना की बाबत स्थानीय भाजपा नेता मंकेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सरकार की छवि धूमिल करने की नीयत से अजय लल्लू सड़क खोदने पहुंचे थे, ताकि इसका राजनीतिक फायदा उठा सकें,
मामले को लेकर आजाद पत्र जिला प्रभारी ने फोन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, इस घटना पर अभी भी अजय कुमार लल्लू की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है,
आपको बताते चलें कि तमकुही राज से तरयासुजान को जोड़ने वाली सड़क बेहद क्षतिग्रस्त है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, इसे लेकर कुछ संगठन लगातार धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं, भाजपा नेताओं का आरोप है कि इसी का राजनीतिक लाभ उठाने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ने ये हरकत की है, हालांकि अजय कुमार लल्लू ने अभी मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है