दोहरीघाट। मऊ
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती कांग्रेसियों ने बड़ी ही धूमधाम से मनायी तथा गोठा धनौली रसूलपुर कौरौली समेत आदि न्याय पंचायतो मे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शैलेष कुमार शाही के नेतृत्व में प्रभाव फेरी जगह जगह पर निकाली गयी तथा राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद करते हुए कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि राजीव गाँधी देश के रत्न थे उन्होने संचार क्रान्ति के माध्यम से देश को एक नयी विकास की रोशनी जिससे कम्प्यूटर युग की शुरूआत हुई आज वे होते तो देश विश्व मे प्रथम विकासशील देशो मे जाना जाता आइये हम सब मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर जलने का संकल्प ले ।ब्लाक क्षेत्र के सभी न्याय पंचायतो में प्रभात फेरी के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेष कुमार शाही जिला उपाध्यक्ष अरविंद राय कांग्रेस महासचिव उदयभान राय मार्कण्डेय राय धनौली ग्राम प्रधान शैलेन्द्र राय विजयचन्द राय अतुल राय विपिन राय रामबचन यादव रामप्रवेश राय ब्रह्मानंद पाण्डेय मकसुदन राय समेत आदि कांग्रेसी मौजूद रहे ।फोटो
कांग्रेसीयो ने मनायी राजीव गांधी की जयंती न्याय पंचायत धनौली, गोठा, कोरौली आदि जगहो पर की प्रभात फेरी
RELATED ARTICLES