रतनपुरा मऊ। सहकारिता आंदोलन के प्रणेता शिव शंकर सिंह जी ‘वकील साहब’ की पुण्यतिथि पखवारा के अंतर्गत 16 सितंबर 2021 को श्री गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिछोर में बाबू शिव शंकर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,और उनकी स्मृति में विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। श्रद्धांजलि गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं शिक्षण संस्थान के संरक्षक सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू शिव शंकर सिंह सदैव भारतीय शिक्षा को संस्कृति से जोड़ते रहे। सहकारिता के क्षेत्र में समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने के हिमायती थे। उन्होंने कहा वे महान कर्मयोगी थे। कर्मयोगी समाज को देता है समाज से कुछ लेता नहीं है। ऐसे ही समाज सुधारक बाबू शिव शंकर सिंह जी थे । प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा राय ने कहा कि पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाके में शिक्षा की अलख जगाने वाले महापुरुष थे ।साथ ही समाज के गरीब और पिछड़े लोगों के प्रति दया भाव रखने वाले मनीषी थे। कार्यक्रम के संयोजक पीसीसी के सदस्य युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के पिछड़े इलाके में मेरे पितामह बाबू शिव शंकर सिंह जी ने जो ऐतिहासिक कार्य किए ।वह कार्य आज सांसद विधायक नहीं कर सकते ।उन्होंने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी रतनपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा एवं संचालन राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार राय, डॉ रविंद्र नाथ मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह सर्वेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत के सदस्य बबलू यादव, योगेंद्र ओझा ,रमेश चंद्र सिंह, महेंद्र यादव , जयराम यादव, भूपेंद्र सिंह, हंस नाथ तिवारी, प्यारेलाल सिंह , पूर्व प्रधान हदीस ,नरसिंह सिंह,शिव जी सिंह, राजेश कुमार सिंह ,डॉक्टर प्रभु नाथ राजभर, हरिवंश सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधान सहित 51 वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया।