ई.अवधेश सिंह
चकिया।कर्मनाशा नदी व उसके पास के तालाबों में मगरमच्छ मिलने का लगातार सिलसिला जारी हैं आज
स्थानीय कोतवाली के विजयपुरवां गांव स्थित मल्लाह बस्ती में कर्मनाशा नदी के पास एक तालाब में मंगलवार की सुबह नदी किनारे स्थित तालाब में एक मगरमच्छ देखा गया । कभी कर्मनाशा नदी उसके नजदीक के तालाब में मगरमच्छ के मिलने से दहशत से लोग जी रहें है।बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण नदी के पास शौच के लिए गए तो देखा तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ तैर रहा है। इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हस्मतुल्ला को सूचना मिलते ही मगरमच्छ से निजात पाने के लिए वन विभाग को सूचना दी । मौके पर पहुची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने में लगी है ।