एक माह में पाँच चोरी बैंक में चोरी का प्रयास मोबाईल छिनैती समेत सात घटना खुलासा एक का भी नही
कछवारोड/- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव में बुधवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे कमरे का ताला तोड़कर चोर हजारो रूपये मूल्य का लेनोवो का लैपटॉप और रेंजर साईकिल चुरा ले गये। भुक्तभोगी विद्युत कर्मी कपील देव तिवारी के अनुसार पाहि पर पत्नी शिवशंकरी अपने नाती गौरव कुमार के साथ बगल के कमरे में सोई थी रात में लगभग साढ़े 12 बजे बारिश हो रही थी उसी समय चोर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में घुसे थे खट खट की आवाज आई तो शिवशंकरी देवी आवाज लगाते हुए कमरे के बाहर निकली तो देखी की बगल के कमरे का ताला टुटा है कमरे से चोर लैपटॉप व साईकिल चुरा कर भाग निकले थे।भुक्तभोगी ने कछवारोड पुलिस चौकी पर चोरी की तहरीर दी। वही उसी में गांव में कुछ दुरी पर घर के बरामदे में सो रहे मोहन कन्नौजिया अपने चारपाई पर मोबाईल रख कर सोये थे चोर उनका भी मोबाईल चुरा ले गए। बताते चले की कछवांरोड क्षेत्र में बीते तिन दिन से बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे है बताते चले की मंगलवार को बड़ौदा बैंक में नकब लगाकर चोरी का प्रयास, बुधवार की दोपहर हाईवे पर चित्रसेनपुर निवासी युवक से मोबाईल छिनैती व फिर बुधवार की रात चोरी इधर महीने भर में कुल पाँच चोरी बैंक में चोरी के प्रयास छिनैती समेत कुल सात घटनाओ से ग्रामीणों में जहाँ ल दहशत व्याप्त है वही पुलिस गस्त पर सवालिया निसान लग रहा है।