चकिया में नदी नाला उफान पर
बारिश ने धवस्त किया सैकड़ों गरीबों का आशियाना
आईपीएफ नेता ने क्षति के अनुसार मुआवजे की उठायी मांग
ई.अवधेश सिंह
चकिया।बीती रात हुई भंयकर बरसात ने कई गांवों के गरीबों के लिए आफत बनकर आई। सैकड़ो आशियाने ध्वस्त हो गये है। एकाएक हुयी बरसात ने लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया। चकिया नगर से लेकर गांव तक जलमग्न हो गया। चकिया के मुंसिफ कोर्ट में लबालब पानी भर गया है। पानी की तेज वहाब का स्थिति यह थी कि हर तरफ जलमग्न हो गया है। कई घर गिर गए। वहीं आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर दो पुरानी चकिया में स्थित छोटी पहाड़ी से मंगलवार की अल सुबह में छोटे बड़े चट्टान सरकते हुये सड़क पर आ गये। संयोग अच्छा था कि पहाड़ के किनारे रह रहे लोग बाल बाल बच गए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर भी तालाब भरा हुआ है। कर्मचारियों के घरों में पानी घुस गया है। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने गिरें हुए घरों का निरीक्षण किए। उन्होंने लेखपाल को मौके पर ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वहीं सभी लेखपालो से गाँव गाँव में जाकर भारी नुकसान का आंकलन करने को कहां गया है। आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने क्षति के अनुरूप मुआवजा देने की मांग उठायी है।उन्होंने नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और गाँव में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बरसात में धवस्त गरीबों को आवास देने की मांग किया हैं।