अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी
मिर्जामुराद। क्षेत्र कस्बा स्थित ओभर ब्रिज पर सोमवार की रात आर्टिका सवारो द्वारा ओभर टेक के दौरान साइड लगने को लेकर ट्रक चालक के साथ मारपीट किया जा रहा था उसी समय गस्त पर निकले थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा उधर से गुजर रहे थे मौके पर पहुँच देखा तो कार सवार 6 युवक ट्रक चालक को मारपीट कर विवाद कर रहे थे ट्रक चालक सवर्ण लाल निवासी जोतपुर राजस्थान की तहरीर पर प्रशांत सिंह सुमन मधुकर शाहपुर,बबऊ पाल,आनंद गुप्ता,गोबिन्द, विकास,कछवां मिर्जापुर महेंद्र पाल, सरावा कछवां मिर्जापुर को मिर्जामुराद पुलिस मंगलवार को शांति भंग में चालान किया।