रिपोर्टर: अवनीश शंकर राय
जनपद के डीएम, एसपी, एवम जिले के आलाधिकारियों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों, देश के महापुरुषों, एवम देश के शाहिद जवानों को याद कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए। वही एक अधिकारी देश के महापुरुषों को जूता पहन कर पुष्प अर्पित करते दिखे।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम आशुतोष निरंजन के झंडारोहण करने के बाद वहां देश के महापुरुषों एवम स्वतंत्रता सेनानियों के रखे फोटो पर जिले के अधिकारी माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर रहे थे, कि इसी बीच वहां पहुंचे एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने जूता पहने ही देश के महापुरुषों की फोटो पर पुष्प अर्पित करते दिखाई दिए। इन्हे इतना भी ज्ञान नहीं था किसी भी महापुरुष के फोटो पर माल्यार्पण या पुष्प अर्पित करते समय जूता नही पहनना चाहिए या एडीएम साहब जल्दबाजी में जूता उतारना भूल गए, और इनकी तस्वीर मिडिया के कैमरे में कैद हो गई।