रिपोर्टर: अवनीश शंकर राय
देवरिया। जनपद में 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जगह जगह झंडारोहण किया गया इसी बीच एक प्राइवेट विद्यालय का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमे झण्डा को उल्टा फहराया गया है।
मामला शहर के भटवलिया चौराहे के पास स्थित जे.के.मित्तल स्कूल का है जहां उल्टा फहराया गया तिरंगा झंडा, इस दौरान स्कूल के प्रबंधक और सभी शिक्षक मौजूद होकर उल्टे तिरंगे को सलामी देते रहे किसी ने इस बात का ध्यान नहीं दिया की झंडा उल्टा फहरा हुआ है। इसी दौरान किसी ने उल्टे झंडे का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखना यह है कि झंडे के अपमान के मामले में जिला प्रशासन विद्यालय प्रशासन पर क्या कार्यवाही करता है।
इस विद्यालय का मान्यता रद्द किया जाय