कासिमाबाद, गाज़ीपुर
कासिमाबाद
उप निबंधक कार्यालय तहसील परिसर के अंदर खुलवाने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन बुधवार को अधिवक्ता ले रहे उनका कहना है कि जब तक उप निबंधक कार्यालय परिसर के अंदर खुलवाने की संस्तुति नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा । जिसको लेकर बुधवार को भी तमाम अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे जिसके फलस्वरूप मुवक्किलों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय तहसील परिसर में खुलवाने से आम जनता को सुरक्षा मिलेगी । तहसील परिसर से दूर निबंधक कार्यालय खुल जाने से बादकारी सुरक्षित नहीं रहेंगे और कार्यालय दूर होने से बड़ी लूट की घटना की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है । अधिवक्ताओं ने तहसील के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के अधिकारी अधिवक्ताओं की मांग को अनसुनी करते हुए उप निबंधक कार्यालय खुलवाने की संस्तुति नहीं किए । अधिवक्ताओं ने बताया कि इस नई तहसील में सभी कार्यालय और न्यायालय ,अस्पताल के पुराने भवन में संचालित हैं । अनशनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाएगा यह आंदोलन और धरना चलता रहेगा । इस धरना प्रदर्शन को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ,संजय तिवारी, अजय कुमार चौबे, अखिलेश यादव, कमलेश यादव ,कन्हैया यादव, चंद्रभान यादव, सुब्बा चौहान,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आलोक दूबे, नवीन चन्द्र वर्मा योगेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह ने किया ।