अधिकारियों व आयोजकों की बैठक में लिया गया निर्णय
शशि कांत सिंह
चहनिंया।अबकी बार भी चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ में मनाये जाने वाला बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले बाबा कीनाराम जन्म महोत्सव के संदर्भ में सोमवार जिला पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त बैठक मठ के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। जिसमें कोविड-19 के खतरे को देखते हुए आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले बाबा का जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाने का फैसला लिया गया।इस अवसर पर मठ के संयोजक ने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों में ही रहकर बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाये।साथ ही सरकार द्वारा बताए गए कोविड-19 देशों का जरूर पालन करें।इस संदर्भ में संयोजक अजीत सिंह ने एक पत्र भी जारी किया और लोगों से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और मठ प्रबंधन के द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसमें लोगों से सहयोग की अपील की गई है।ताकि देश, प्रदेश और समाज को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके।बताते चलें कि चंदौली जनपद के चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ में बाबा कीनाराम की तपोस्थली व जन्मस्थली दोनो है। जहां पर हर वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करके बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसमें दूर दूर से लोग आते थे। यहां पर मेले के आयोजन के साथ साथ गीत-संगीत व विचार गोष्ठी भी रखी जाती है। जिसमें लोग अपनी सहभागिता करते थे। परंतु कोरोना के चलते दो वर्ष से यह आयोजन सांकेतिक हो रहा है।बैठक में कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रामवीर सिंह, उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा, थानाध्यक्ष बलुआ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।