नईबाजार उपकेंद्र पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हुई बैठक,दिया गया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फार्म।
दोहरीघाट मऊ==दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के नईबाजार उपकेन्द्र पर गुरुवार को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सम्बंधित बैठक हुई।बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फार्म व इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।वही गुरुवार को क्षेत्र के सियरहि,फरसरा खुर्द,पनइल,फरसरा बुजुर्ग,मानिकापुर सहित आदि गांवो में आशा कार्यकत्रियों ने घर घर जा कर लाभार्थियों की खोज कर उन्हें फार्म भरने की जानकारी दी।वीसीपीएम सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य है कि काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना।गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।इस योजना के तहत तीन किश्तों में लाभार्थी को पांच हजार रुपए उनके सीधे खाते में भेजने का प्रवधान है।लाभार्थी के गर्भावस्था पंजीकरण के समय एक हजार प्रथम किश्त के रूप में ।द्वितीय किश्त दो हजार रुपये जब छह महीने के अंदर प्रसव पूर्व जांच के बाद भेजा जाएगा।वही तीसरी किश्त दो हजार रुपए जव बच्चे के पंजीकरण के बाद प्रथम चक्र के टीकाकरण के बाद दिया जाएगा।इसमें कही से किसी आशा की कोई शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।इस दौरान वीसीपीएम सुरेन्द्रनाथ यादव,सीएचओ श्वेता राय, बीएमसी शबाना,आशा संगिनी विनीता मिश्रा,राजमती,ममता,शिला सहित अन्य उपस्थित रही।