शिविर में दिव्यांगों ने 50 यूडीआई कार्ड व 110 कृतिम अंग हेतु भरा फार्म
रोहनिया। आराजी लाइन ब्लाक पर बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी द्वारा जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा के पहल पर दिव्यांग जनों के लिए विशेष पहचान पत्र (यूडीआई) कार्ड तथा कृतिम अंग व उपकरण को उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 दिव्यांग जनों ने यूडीआई कार्ड के लिए तथा 110 कृतिम अंग के लिए फॉर्म भर कर जमा किया।खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किए जा रहे एक अनोखी प्रयास है। दिव्यांग पहचान पत्र से दिव्यांग जनों को पेंशन का लाभ, कृतिम अंग, उपकरण, परिवहन बसों में निःशुल्क यात्रा, रेलवे, उच्च शिक्षा में आरक्षण समेत कई योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीडियो सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा, अजय शंकर सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।