बच्चों को खिलौना, फर्नीचर, बर्तन, टेबल, कुर्सी, झूला सहित अन्नप्राशन पोषण पोटली का हुआ वितरण
रोहनिया। राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल के प्रयास से सीडीपीओ अंजू चौरसिया की देखरेख में शुक्रवार को सुबह 10 बजे आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पांच आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान ढोलापुर गांव मे आंगनवाड़ी केंद्र पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा जगतपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर नंदकिशोर कलाल तथा पनियरा आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य व मेहंदीगंज आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण कुमार तथा खेवली आंगनवाड़ी केंद्र पर पीडी डीआरडीए उमेश मणि त्रिपाठी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। जिसके दौरान बच्चों को खिलौना, फर्नीचर, बर्तन, टेबल, कुर्सी, झूला सहित अन्नप्राशन पोषण पोटली का वितरण करने के साथ साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण भी किया गया।