रतनपुरा,मऊ । सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव मे घर के पिछवाडे से छत पर चढकर चोरों ने छत से नीचे उतरने वाले दरवाजे की कुण्डी तोड़ कर घर के आंगन मे प्रवेश कर पांच कमरों का ताला तोड़ दिया और आलमारी में रखा आभूषण तथा दस हजार रुपए नकदी चुरा ले गये।
जयसिंहपुर निवासी सजय वर्मा पुत्र मगला प्रसाद वर्मा अपने परिजनों के साथ घर के मुख्य दरवाजे मे दो ताले बद कर अपने रिश्तेदारी गाजीपुर शहर स्थित मुहल्ला पीरनगर चले गए।सोमवार के दिन अपराह्न चार बजे के करीब जब पूरे परिजनों के साथ घर आये तो मुख्य दरवाजा खोलकर अन्दर गये तो पाचों कमरों का ताला टूटा तथा सामान बिखरा देखकर भौचक्का रह गए।कमरों में रखी गई तीनों आलमारी टूटी हुई थी।आलमारी के लाकर भी टूटा हुआ था।उसमें रखा सोने की एक अदद चेन,एक सोने की चूडी, एक झूमका, बेस कीमती कपडे सहित बर्तन तथा कम्प्यूटर का एक प्रिन्टर गायब था।वहीं कपडे तथा बर्तन बिखरा पड़ा हुआ था। परिजनों ने तुरंत 112 नम्बर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दिया।सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे कार्यवाही में जूट गई।