मनमोहन तिवारी
महसी बहराइच ।बहराइच जिले के तहसील महसी में दुल्महा के मजरा गनियापुर निवासी पंकज श्रीवास्तव आबादी की जमीन पर कई वर्षों से अपना घूर कद्दर इत्यादि लगाते चले आ रहे हैं कुछ दिन पूर्व गांव के ही रहने वाले बनारसी लाल पुत्र सुदर्शन लाल उसी जमीन को कब्जा करने के लिए आमदा हो गए जबकि इंसानियत के नाते उसी जमीन पर पंकज श्रीवास्तव ने दुकान रखने के लिए लकड़ी की ढाबली रखवा दी थी लेकिन धीरे धीरे बनारसी लाल उस जमीन को कब्जा करने में लग गया और जब भी पंकज श्रीवास्तव अपना गोबर इत्यादि लेकर डालने के लिए आते थे तो बनारसी लाल पुत्र सुदर्शन लाल, मोहित पुत्र बनारसी लाल, नंकुन्नी देवी पत्नी बनारसी लाल, राहुल पुत्र बनारसीलाल आदि गाली गलौज करने लगते जब पंकज श्रीवास्तव ने गाली गलौज का विरोध किया तो बनारसी लाल ने प्राथना पत्र देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि ग्रामीणों के मुताबिक पंकज श्रीवास्तव ही उसपर कई वर्षों से काबिज है और उन्हें बनारसी लाल फर्जी तरीके से परेशान कर रहे हैं।