सतेन्द्र पाठकः बड़ागाँव
बड़ागाँव थाना क्षेत्र के स्थानीय करवल बस्ती में आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी कर कई कुंतल लहन नष्ट करते हुए अबैध देशी कच्ची शराब के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात में अबैध शराब की रोकथाम के लिये क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में दबिश दी गयी इस दौरान लगभग दो सौ लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसको जब्त करते हुए मौके पर लगभग तीस कुंतल लहन को नष्ट किया गया साथ ही चार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजा विश्वकर्मा, सीतापुर निवासी नखड़ू, बलरामपुर निवासी सुनील कुमार गिरी,तथा फुलपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर निवासी दुक्खी कन्नौजिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया उक्त कार्यवाही मे आबकारी निरीक्षक रमेश यादव गुरुप्रसाद,बसन्त द्विवेदी,नजमुल सिद्दीकी,सचिन कुमार सहित बड़ागाँव के उप निरीक्षक इन्द्रसेन पटेल अन्य पुलिस कर्मी मौजुद रहे।