–डॉ. रामविलास भारती
घोसी-मऊ। दिनाँक-15 अगस्त 2021, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धारौली, घोसी-मऊ पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण, प्रभातफेरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। सबसे पहले आजादी में योगदान देने वाले शहीदों एवं महापुरुषों का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए ग्रामप्रधान बालचन्द राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती सहित अन्य शिक्षकों, अभिभावकों एवं मीना मंच की उपस्थिति में वरिष्ठ महिला अभिभावक उत्तमी देवी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि आजादी सिर्फ तारीख नही है, बल्कि हर लम्हा बना रहने वाला एहसास है। और इस आजादी के एहसास को एहसास कराने में लाखों माताओं ने अपना पुत्र, पुत्री और पति खो दिया तो लाखों पुरुषों ने अपना पुत्र, पुत्री और पत्नी खो दिया किन्तु इसकी परवाह न करते हुए भी देश को आजाद कराया। आज वक्त है इस आजादी के धरोहर को हमे संभाल कर रखने की। हमें महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत कि प्रथम में भारतीय, मध्य में भारतीय, और अंत तक सिर्फ और सिर्फ भारतीय बनकर रहना होगा तभी समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व और न्याय पर आधारित समाज का निर्माण सम्भव है। और तभी सच्चे अर्थो में शहीदों एवं महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी क्योंकि देश हमारा सर्वोपरि है और भारतीयता हमारी पहचान।
कार्यक्रम का संचालन मेहन्दी रजा ने किया तथा इस अवसर पर ग्राम प्रधान बालचन्द राम, पूर्व ग्राम प्रधान सकलु, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज, विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष बदामी देवी, उपाध्यक्ष मंजू देवी, सुनिल कुमार कन्नौजिया, राजू सिंह, फूलवन्ती शाही, कमलेश राय, ललित राहुल, बृजेश सागर, शबाना अंजुम, सुनीता देवी, अंजू मिश्रा, पप्पू मिश्रा, शीला, सुशीला, चाँदनी, गुंजा, संजना, करीना, पूजा, हीरा, सतीश मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम, सन्दीप आदि उपस्थित रहे।