बूथ स्तर पर जो भी निर्देशित कार्य संपादित हो वे यथार्थपरक हो – प्रदेश मंत्री शंकर गिरी
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चन्दौली पश्चिमी, दीनदयाल नगर, नियामताबाद उत्तरी, नियामताबाद दक्षिणी बूथ, सेक्टर एवं मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं की आगामी चुनाव के दृष्टिगत एक कार्य योजनात्मक बैठक का आयोजन पीडीडीयूनगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक शुरू होने से पहले क्षेत्रीय विधायक साधना सिंह ने मुख्य अतिथि शंकर गिरी एवं विधानसभा प्रभारी निर्मला पटेल को अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने आगामी दिनों में प्रायोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बूथ स्तर पर आप जो भी निर्देशित कार्य संपादित करें वह पूर्णतः यतार्थपरक हो। वह सिर्फ कागज़ी न रहे, ईससे उपेक्षित परिणाम शत प्रतिशत प्राप्त हो इसी में पार्टी और हम सबका सम्मान निहित है।नव नियुक्त विधानसभा प्रभारी श्रीमती निर्मला पटेल ने अपनी प्रस्तुतिकरण देते हुए बैठक में अपेक्षित प्रतिभागियों का चारो मंडलों से वृत प्राप्त किया और सुखद परिणाम हेतु कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक साधना सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए जन सेवा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता अपने कृतित्व के बल पर शून्य से शिखर को प्राप्त करता है। उन्होंने पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को बिना किसी पारिवारिक पृष्टभूमि के विधायक के रूप में प्रतिस्थापित किया मैं इसके लिए पार्टी की आजीवन ऋणी रहूंगी।बैठक में प्रमुख रूप से सुरेन्द सिंह, दर्शना सिंह, राणा प्रताप सिंह, रमेश जायसवाल, संतोष खरवार, रविन्द्र गोंड, राघवेंद्र सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिल पोद्दार ने किया