रोहनिया l सावन माह और बकरीद को लेकर रोहनिया पुलिस ने बढ़ाया गस्त । मंगलवार की देर शाम रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपने टीम के साथ नगर पंचायत गंगापुर में किया गस्त और लोगो को बताया कि बकरीद पर निर्धारित संख्या में नमाजियों के नमाज पढ़ने व खुले में कुर्बानी न देने की बात कही ।
इसके अलावा श्रावण माह में भी मंदिरों में बैरीकेटिंग समेत रूट व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए और कोविड गाइड का पूरी तरीके से पालन करे। इस दौरान रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार , चौकी इंचार्ज अतुल त्रिपाठी, एसएसआई जमील उद्दीन खान इत्यादि पुलिस कर्मी रहे मौजूद l