ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
ग्राम प्रधान अजीज अहमद की निगरानी में हुआ वितरण
चफरिया/बहराइच – (जोहेब खान) कारीकोट न्याय पंचायत के ग्राम सभा चफरिया के आंगनबाड़ी केंद्र चफरिया द्वितीय में शनिवार को पोषाहार के बदले ड्राई राशन (गेहूं , चावल , दाल व तेल) का वितरण ग्राम प्रधान अजीज अहमद द्वारा किया गया |
इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री रियाज़ फातिमा ने लाभार्थियों को बताया कि किस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कितना राशन दिया गया है और इसकी उपयोगिता क्या है। सरकार निरंतर बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि 7 माह से 3 वर्ष के 57 बच्चों, 3 से 6 वर्ष के 12 बच्चों एवं 12 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व 3 कुपोषित बच्चों को राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य रामकिशोर , आलोक पोरवाल , कोटेदार दुर्गेश कुमार , समूह की सदस्य सारिका , सहायिका माया देवी व लाभार्थी मौजूद रहे।