रिपोर्टर-श्रीश द्विवेदी रंजन
जमालपुर।क्षेत्र के गोगहरा गाव के परशुराम माडल स्कूल में रविवार को शिशु से जूनियर हाईस्कूल तक के असहायिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकीय शिक्षण समिति की बैठक अवधेश सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
बैठक मे सर्वसम्मति से विकास खण्ड जमालपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल विद्यालयों को खोलने को आदेश जारी करने का शासन से मांग किया गया।
कोरोना महामारी के समय से बंद पड़े विद्यालयों को राहत पैकेज देने की पुरजोर मांग की गई जिससे विद्यालयो का किराया, बिजली का बिल, अध्यापकों को न्यूनतम सहायता राशि दिया जा सके।
इस दौरान रामराज सिंह, चौधरी रमेश सिंह, विपिन सिंह, चौथी शर्मा,अमर सर, सुनील, प्रशांत, सुजीत, अमरजीत, दिलीप, जितेंद्र, सुरेश, जयप्रकाश, चंद्र बली,अंजु इत्यादि लोग मौजूद रहे।