मुहम्दाबाद गोहना मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नाजो पट्टी दलित बस्ती में मंगलवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे बाइक पर अवैध असलहा लहरा रहे मनचले युवकों को मोहल्ले वासियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसकी बाइक व कट्टे को कब्जे में ले लिया। मौका पाकर मनचले युवक फरार हो गए। इस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व कट्टा लेकर कोतवाली चली गई। आरोपितों की धर पकड़ के लिए जांच पड़ताल में जुट गई। त्यौहार में किसी तरह की कोई चूक न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रहा। खैराबाद गांव के दो खुराफाती तत्वों ने शराब के नशे में धुत होकर दलित बस्ती में पहुंचे और वहां एक युवक को अनाप-शनाप बकने लगे जिसका विरोध करने पर उसे कट्टा सटा दिया जिस पर मोहल्ले वासियों ने आक्रोशित होकर उसे पकड़ लिया बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरोपित मौके का फायदा उठाते हुए बाइक व कटा छोड़कर वहां से फरार हो गए। मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसे दौड़ाते हुए पकड़ने का अथक प्रयास किया परंतु हाथ नहीं लगे। घटनास्थल पर दोनों समुदायों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई इस पर किसी ने इसकी जानकारी 112 नंबर डायल पुलिस को दिया और साथ ही साथ कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक को भी सूचित किया जिस पर उन्होंने तुरंत खैराबाद चौकी प्रभारी ओम सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश दिया। 10 से 15 मिनट के अंदर कोतवाल व चौकी प्रभारी मैं दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां लोगों की जुटी भीड़ को समझा-बुझाकर तुरंत समाप्त कराया और घटना के बारे में गहनता से पूछताछ के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। 112 नंबर डायल पुलिस ने मौके से बाइक व कट्टा लेकर कोतवाली चले गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपितों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। पता लगते ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल के सलाखों में डाल दिया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।