एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोहरगड्डी
निवासी समीर पहलवान पुत्र स्वर्गीय अमीरुलाह ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा में अवैध रूप से चल रहे खुशी हॉस्पिटल के ऊपर जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्यचिकित्साधिकारी कुशीनगर सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर जांचकर कार्यवाही की मांग की है मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि कोटवा में स्थित खुशी हॉस्पिटल बिना डिग्री धारक व बगैर प्रैक्टिस प्रमाण पत्र के डॉक्टरों द्वारा राजू कुमार के नाम से संचालित हैं जिसमे दलालों के माध्यम से गरीब जनता को इलाज के नाम पर बुलाकर अवैध रूप से शोषण किया जाता हैं व गरीब मजदूर से इलाज के नाम पर पैसा लेकर समय से इलाज भी नहीं किया जाता है गरीबों की जिंदगी के साथ खेलना इनका शौक बन चुका है अवैध रूप से संचालित खुसी हॉस्पिटल लूट- खसोट का गोरखधंधा बन चुका है अगर सूत्रों की माने तो उक्त हॉस्पिटल का संचालक कई बार जेल भी जा चुका है । जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कसा जा रहा हैं वहीं कुछ अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध हॉस्पिटल संचालित है जहाँ गरीब जनता का का शोषण कर उनके जिंदगीयो के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है वही आए दिन कोई न कोई गरीब इनका शिकार होता रहता है व शिकायत अधिकारियों के टेबल तक जाती है तो अधिकारी सब कुछ जानने के वावजूद भी मौन रहते हैं और कार्यवाही केवल कागजों तक सिमट कर रह जाती है उक्त प्रार्थना पत्र के बारे में मुख्यचिकित्साधिकारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रार्थना पत्र के सज्ञान में जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।