संतोष शर्मा
अलीनगर। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चकिया चौराहा एन.एच दो पर चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार में अवैध रूप से ले जाये जा रहे 10 पेटी शराब बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी सहित एक युवक को भी गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहा पर से एक वैगनआर कार को पकड़ा। पुलिस ने कार की पिछली डिग्गी में रखा शराब कुल 10 पेटी शराब भी बरामद किया। बरामद शराब में पांच पेटी पीले कलर फ्रूटी टीवन टावर देसी शराब और पांच पेटी अंग्रेजी शराब की है जो अलीगढ़ से निर्मित हुआ है। गिरफ्तार युवक अक्षय शाह पुत्र रामलाल शाह ग्राम जारीबराव थाना सोना हाथ जनपद कैमूर बिहार का रहने वाला है। जिसको धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रदेव यादव, गुराफन, सुधाकर मिश्रा, संदीप कुमार आदि लोग शामिल थे।