अमिला। घोसी तहसील मुख्यालय से महज 7 किमी दूर अमिला – बाबा थानी दास से लेकर बोझी बाजार तक की सड़क बेहद दयनीय हो चुकी है। सालों पहले बनी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, गाडिय़ां पंक्चर हो रही हैं। बीमार व्यक्ति इस सड़क से गुजरे तो रास्ते में ही दम तोड़ देगा। अगर किसी महिला की डिलेवरी होनी हो और इस रास्ते से गुजरे तो यकीन मानिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कई बार स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की, धरना प्रदर्शन भी हो चुका हुआ। लेकिन अलगू राय शास्त्री बाबू झारखंडे राय की धरती अब विकास की राह देख रही है।
“मौजूदा विधायक विजय राजभर से इस मसले पर बात की गई तो उन्होंने बरसात बीतने का इंतजार करने को कहा।”
हालांकि जब सूबे में मुख्यमंत्री ने सत्ता संभाली तो उन्होंने गड्ढामुक्त सड़क का वादा किया था। जबकि सरकार के साढ़े 4 साल बीत चुके हैं। अब सवाल ये है कि क्षेत्र की जनता भरोसा करे तो किस पर….