प्रोजेक्टर से बच्चे को पढ़ाने के साथ ही मनोरंजन के लिये दिखाई जायेगी कार्टून फिल्में
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।अब गांव के परिषदीय विद्यालयों में भी बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाये जाने के प्रयास शुरू किया जा रहा है। अब निजी विद्यालयों के तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी प्रोजेक्टर व कम्प्यूटर से पढ़ाई करेंगे।इसके लिये चंदौली के परिषदीय विद्यालयों में प्रोजेक्टर लगाये जा रहे है। पहले चरण में विभिन्न ब्लाकों में 57 प्रोजेक्टर लगाये जा रहे है। पहले चरण में चंदौली ब्लाक के 7 स्कूलों का चयन किया गया।बरहनी, नियामताबाद,चहनियां, धानापुर, सकलडीहा व शहाबगंज के छह छह विद्यालयों का चयन किया गया है। वही पीडीडीयूनगर नगर क्षेत्र के 8 विद्यालयों को इस योजना के पहले चरण में शामिल किया गया है। प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान विषय की पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा।यही नहीं बच्चों को कार्टून फिल्मों के माध्यम से शिक्षित किया जायेगा। इससे बच्चों की पढ़ाई भी होगी और उनका मनोरंजन भी हो सकेगा। प्रोजेक्टर से पढ़ाये जाने के पीछे शासन की यह भी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में रुची नहीं रखते है।इसलिए नवाचार का प्रयोग करना होगा।