रोहनिया-मोहनसराय निवासी राज खान नामक युवक द्वारा शनिवार को टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से हिंदुओं के प्रति अपशब्द टिप्पणी व गाली-गलौज का प्रयोग करके शेयर करने को लेकर मोहनसराय पुलिस चौकी पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रिशु सिंह चंदेल के नेतृत्व में हिंदू समुदाय के लोग तथा कुछ राजनीतिक दल के लोगों ने टिप्पणी करने वाले राज खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मोहनसराय पुलिस चौकी का घेराव किया।जिसके दौरान मोहनसराय चौकी प्रभारी इमरान खान ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जिला महामंत्री युवा मोर्चा रिशु सिंह चंदेल, नीरज पांडेय, बल्लू सिंह, ग्राम प्रधान मनोज वर्मा, रमाशंकर गुप्ता चंदन सिंह चंदेल ,नीरज पांडेय ,सनी पटेल, मुन्ना लाल यादव पंकज गुप्ता, सहित सैकड़ो हिन्दू लोग शामिल रहे।