अहरौरा मिर्जापुर
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महोदय ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के साथ सोमवार को अहरौरा थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय के अहरौरा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों व रजिस्टरों का अवलोकन किया । तथा शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया ।
महिला हेल्प डेस्क के कार्यों व अभिलेखो का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करने के सम्बन्ध भी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया ।
थाने पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध निस्तारण कराने, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने , मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एन0सी0आर0 के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए व अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी, महिला सम्बन्धी अपराधों में सार्थक प्रयास किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया ।
थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ,एसआई श्यामलाल ,दिवसाधिकारी उप निरीक्षक गिरेंद्र राय, कार्यालय हेo मुo राम निवास यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, सीसीटीएनएस हे0का0 सुधीर मिश्रा, महिला हेल्प डेस्क म0का0 प्रियंका बिजोलिया सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।