चंदौली मझवार ओवरब्रिज को जल्दी पूरा करने के लिये रात में भी काम करवाने का दिया निर्देश
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। एक दिन पूर्व चंदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत चंदौली सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के बाद ट्रेन से कटकर हुई मौत के बाद एक बार फिर रेलवे ओवरब्रिज को लेकर राजनीति गर्माने लगी हैं। अपने साथी अधिवक्ता की मौत से बौखलाए अधिवक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।जिसको सज्ञान में लेते हुये वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल ने शनिवार की शाम को चंदौली मझवार स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने अलीनगर सकलडीहा मार्ग के समीप रेलवे ओवरब्रिज मटकुट्टा का निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण समय बद्ध तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने चंदौली मझवार पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विस्तार से जानकारी ली। निर्माण से जुड़े अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य सावधानीपूर्वक कराया जाए मार्केट में कोई हादसा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने नाइट सिफ्ट में भी काम करवाया जाये। इस सम्बन्ध में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि जल्दबाजी में काम करते हुए मानक से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसा होने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।