प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधी की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख की
उमेश दुबे
नियामताबाद। पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की हुयी बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधी की धनराशि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपया कर दिये जाने पर प्रशन्नता जाहिर की गयी। मुगलसराय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की हुयी बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों से उक्त मांग प्रदेश सरकार से की जा रही थी। जिसे सरकार ने पूरा कर दिया। इसके लिए अधिवक्ता समाज सरकार का हमेशा आभारी रहेगा।अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ा दिए जाने से अधिवक्ताओ के परिवार को काफी सहूलियत होगी। बैठक में त्रिवेणी उपाध्याय, समरनाथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, रामअवध पटेल, जयप्रकाश यादव, मनोज तिवारी, अरविंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।