अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर चौराहे के समीप शनिवार को अपराह्न में फोरलेन सड़क के डिवाइडर को पेंट कर रहे पेंटर की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गई। घटना पौने तीन बजे की है। बताया जाता है कि फूलपुर के देवजी (बलोई ) निवासी राजनारायण पटेल 53 वर्ष फोरलेन सड़क बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के सह ठीकेदार के अधीन वह सड़क के डिवाइडर को पेंट कर रहा था। तभी वाराणसी की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। गंभीरावस्था में उसे लोग हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो रोते बिलखते अस्पताल पहुचे। फिर सायंकाल में शव को लेकर फूलपुर थाने पहुचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।